बृहस्पति ग्रह को भाग्य जागृत करने के लिए जाना जाता है, और बृहस्पति को प्रसन्न करने से आपका विवाह जल्दी होता है।
गुरु ग्रह यानि बृहस्पति के कारण ही पृथ्वी का अस्तित्व माना जाता है। गुरु को मंगल कार्यों से जोड़कर देखा जाता है। मंगल कार्यों का आरम्भ करने से पहले गुरु की स्तुति की जाती है। बिना गुरु का ध्यान किए आपके मंगल कार्य पूरे नहीं माने जाते हैं।
अगर आपके कारोबार, नौकरी में अड़चन आ रही हो, तो भी आपको गुरुवार का व्रत जरूर रखना चाहिए। किसी कारणवश अगर आप हमेशा परेशान रहते हैं या कोई नकारात्मकता आप पर हावी हो रही है, तो आपको गुरुवार का व्रत जरूर रखना चाहिए।
जिन जातकों की कुंडली में बृहस्पति की स्थिति शुभ होती है, उस व्यक्ति के चेहरे पर तेज और आंखों में चमक होती है। ऐसा व्यक्ति कभी भी झूठ नहीं बोलता है।
ज्योतिषाचार्य
निधि भारद्वाज ( एम.ए ज्योतिष )