गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है। कहा जाता है कि अगर आपके जीवन में बार-बार बाधाएं आ रही हों, खासकर आपके विवाह में विलम्ब हो रहा हो, तो आपको गुरुवार के दिन व्रत रखना चाहिए।
1. आपको गुरुवार के दिन पिता, गुरु या फिर साधु-संत का अपमान नहीं करना चाहिए या फिर इन्हें कटु शब्द भी नहीं बोलने चाहिए। ऐसा करने से आपका गुरु कमजोर होता है।
2. गुरु का सम्बध आर्थिक स्थिति से भी होता है, इसलिए आपको गुरुवार के दिन पैसों का लेन-देन करने से बचना चाहिए।
3. गुरुवार के दिन केला नहीं खाना चाहिए क्योंकि गुरुवार को केला खाना वर्जित माना गया है।
ज्योतिषाचार्य
निधि भारद्वाज ( एम.ए ज्योतिष )