ज्योतिष शास्त्र में हस्तरेखा का बहुत ही बड़ा महत्व माना जाता है। हस्तरेखा की सहायता से किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व, जीवन पथ और करियर के बारे में भविष्यवाणी किया जा सकता है।
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की हथेली में दो विवाह रेखा एक जैसी हो तो यह इस बात का सूचक है कि व्यक्ति की दो शादी होगी और दोनों से उसका समाना प्यार रहेगा। लेकिन एक रेखा पतली और कम गहरी हो तो यह संभव है कि व्यक्ति की भले की एक शादी हो लेकिन इनका प्यार किसी और से भी उतना ही गहरा होगा।
ज्योतिषाचार्य
निधि भारद्वाज ( एम.ए ज्योतिष )