हमारे घर के मेन गेट पर रखा पायदान बाहर से आने वाली नकारात्मकता और बुरी नजर को परिवार में आने से बचाता है। इसके घर में होने से और भी महत्वपूर्ण लाभ होते हैं चलिए जानते हैं!
1. पायदान सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है।
2. अपने मेन गेट और बेडरूम के बाहर पायदान जरूर रखें।
3. लाल, पीला और काले रंग का पायदान घर में नहीं होना चाहिए।
4. जूट का पायदान पर welcome लिखा हो तो और भी ज्यादा उत्तम है।
5. हम प्रवेश द्वार के माध्यम से घर में अपनी किस्मत और भाग्य का स्वागत पायदान के द्वारा करते है।
ज्योतिषाचार्य
निधि भारद्वाज ( एम.ए ज्योतिष )