राहु से निपटने का आसान तरीका

Vaikuntha Astrologer
By - Acharya Nidhi Bhardwaj
0
वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु को नवग्रह में एक स्थान दिया गया हैराहु सिर है और केतु शरीर है। राहु बुद्धि को भ्रष्ट करता है जबकि केतु व्यक्ति को बिना सोचे-समझे कार्य करने को मजबूर करता है और इसके लिए उसे नुकसान उठाना पड़ता है। यदि आपके जीवन में राहु किसी भी प्रकार से परेशान कर रहा है तो ये उपाय करें।

राहु देव के उपाय: 
• चाय की पत्ती दान करना
• अगरबत्ती दान करना
• सिक्का दान करना
• बिजली की तार जल प्रवाह करना
• गोमेद जल प्रवाह करना
• सतनाजा चीटियों को डालना
• काला सफ़ेद कम्बल दान करना
• विकलांगो की सहायता करना
• कुस्थश्रम में दान करना, नेत्रहीनों की सेवा करना I
• शनिवार को चाय की पत्ती (100gm), 1 अगरबत्ती  का पैकेट शनि देव के मंदिर के बाहर गरीबों को दान करें और देते समय राहु मंत्र “ॐ रां राहवे नमः” बोलें।
• रोजाना शाम को 7 बजे के बाद (या) सोते समय 5-10 minutes राहु देव के बीजमंत्र का जाप करें
बीजमंत्र: ऊँ रां राहवे नम:

नोट: किसी भी प्रकार से शारीरिक असमर्थ लोगों का ख्याल रखने से राहु देव प्रसन्न होते हैं I


ज्योतिषाचार्य 
निधि भारद्वाज ( एम. ए. ज्योतिष) 
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!