ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल 13 मई से शुरू हो रहा है। ऐसे में आप जो भी हनुमान जी से मांगेंगे वो आपको अवश्य ही मिलेगा। जो उपाय हम अब आपको बताएंगे उसे आपको बिना किसी गलती के करना है। तो अब ध्यान से पढ़ें..
• आक ( मदार) के पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को पहनाएं। हर मंगलवार घर में चमेली के तेल की जोत जलाएं।
• जिस भी व्यक्ति के व्यपार में परेशान हो तो इस माला को उसके ऊपर से 3 बार एंटी क्लोक घुमाकर उस माला को हनुमान जी को पहनाई जाती है। जिससे हनुमान बाबा उस व्यक्ति के सारे कष्ट हर लेते हैं।
• बस इतना करके देखिए आपके जीवन में चमत्कार होने शुरू हो जाएंगे क्योंकि आपको मांगने में देर लगती है पर हनुमान जी को देने मे देर नही लगती....
ज्योतिषाचार्य
निधि भारद्वाज ( एम. ए. ज्योतिष)