ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है। पहला बड़ा मंगल 13 मई 2025 को है। इन दिनों घर घर में और सभी सार्वजनिक स्थानों पर हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है। व्रत रखा जाता है और साथ ही जगह जगह सार्वजनिक रूप से भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।
आइए अब हम आपको बताते हैं कि आपको करना क्या है...
• आप इस पूरे ज्येष्ठ के महीने में आपके घर में जो हनुमान जी की मूर्ति है उनके ऊपर थोड़ा सा सिंदूर, चमेली का तेल चढ़ाएं। यदि आप प्रतिदिन नहीं कर सकते तो आप मंगलवार को ये कार्य जरूर करें।
• 21 पीपल के पत्तों को कलावे की माला में पिरोकर हनुमान जी के गले में पहनाएं। ऐसा करने से आपके सारे काम चुटकियों में बनेंगे।
• 21 तुलसी की माला, 21 पान के पत्तों की माला भी हनुमान जी को पहनाई जाती है। अगर आपका कोई काम रूका हुआ है तो आप ये उपाय जरूर अपनाएं।
ज्योतिषाचार्य
निधि भारद्वाज ( एम. ए. ज्योतिष)