किसी भी व्यक्ति के जीवन में विवाह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। और विवाह को लेकर उसकी बहुत उम्मीदें होती है। हस्तरेखा के द्वारा हमें हाथों के माध्यम से भी पता चल जाता है कि आपका विवाह कैसे परिवार में होगा और प्रेम जीवन कैसा रहेगा।
विवाह रेखा हर व्यक्ति की हथेली में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इस रेखा से ही व्यक्ति के जीवन में प्यार और वैवाहिक संबंध का विचार किया जाता है। इसी रेखा को देखकर पता चलता है कि किसी व्यक्ति की शादी कब होगी, जीवनसाथी कैसा होगा।
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार हथेली में विवाह रेखा स्पष्ट और साफ हो साथ ही चंद्र पर्वत से कोई रेखा निकलकर भाग्य रेखा से जाकर मिले तो विवाह के संदर्भ में यह बहुत ही शुभ होता है। ऐसे व्यक्ति की शादी धनवान परिवार में होती है। विवाह के बाद इनको ससुराल पक्ष से सहयोग और लाभ भी खूब मिलता है। चंद्र पर्वत से आई हुई यह रेखा भाग्य रेखा के साथ कुछ दूर साथ चले तो यह वैवाहिक जीवन में प्रेम सुख की प्राप्ति को दर्शाता है।
ज्योतिषाचार्य
निधि भारद्वाज ( एम.ए ज्योतिष)