कोई भी व्यक्ति आपको गलत बात बोलता है । बदले मे आप भी गुस्से मे उसे खरीखोटी सुनाते हो। फिर घंटो आपका दिमाग खराब रहता है । यही तो वह सामने वाला व्यक्ति चाहता है। ताकि आप उसके इस व्यवहार से अपना काम न कर सकें, और न ही आप सफल हो पाओ।
क्यूंकि किसी भी काम को करने के लिए हमारा उस काम पर फोकस चाहिए जो कि सामने वाला व्यक्ति पहले से ही खराब कर चुका है तो बताइए ऐसे में आप अपने लक्ष्य तक कैसे पहुंच पाओगे। इससे अच्छा है कि आप उसकी बातों पर अपनी प्रतिक्रिया देना बंद कर दो।
आपका दिमाग खराब होगा, आपको गुस्सा आयेगा। और आप अपना काम नहीं कर पाओगे, इससे अच्छा है आप चुप ही रहो। उसके बोले गए शब्द ग्रहण ही मत करो। बस मुस्करा के अपने काम मे लग जाओ। याद रखिये खामोशी से बड़ा कोई जवाब नही होता। खामोश रहने से गलती होने का भी कोई चांस नही है। जब उसके बोले गए शब्द आप लेने से इनकार कर दोगे तो वह खुद ही परेशान हो जाएगा। और अगली बार आपको परेशान करने के बारे में सोचेगा भी नहीं।
ज्योतिषाचार्य
निधि भारद्वाज ( एम.ए ज्योतिष )